बाइक पर सवार होकर पहुँचे 5 अपराधियों ने हथियार दिखाकर पीएनबी के इस ब्रांच से 12 .40 लाख रुपये की लूट की घटना को दिया अंजाम

ख़बर शेयर करें

बिहार के अरवल में बाइक पर सवार होकर पहुँचे 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर पीएनबी ब्रांच से 12.40 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए । इस घटना में अपराधियों ने बैंक मैनेजर को रॉड से मारकर घायल कर दिया है । घटना बिहार के अरवल जिले की है ।बिहार के अरवल जिले के शहर तेलपा ओपी अंतर्गत बेलखारा बाजार में स्थित पीएनबी ब्रांच से बाइक सवार 5 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 12.40 लाख से ज्यादा की रकम लूट ली है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये हैं। लूट की इस बड़ी वारदात से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी है।  घटना के बाद तीन थाने की पुलिस एवं डीएसपी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और शहर की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे है।

Ad
Ad

पीएनबी मैनेजर को पीटा, फिर हथियार दिखाकर लूट लिए रुपये

मिली जानकारी के अनुसार लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक प्रबंधक मिंटू कुमार को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया है।बैंक कर्मियों ने बताया कि पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी बैंक के अंदर घुसे। सभी ने एक साथ हथियार निकाल बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद लाकर रूम में ले जाकर लॉक खुलवाया। सारे रुपये निकाल कर साथ लाए एक एयर बैग में भर लिया। बैंक प्रबंधक ने लाकर की चाबी देने से मना किया तो पास रखे रॉड से उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमे बैंक मैनेजर घायल हो गए है ।

बैंक में लगा सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए अपराधी

घटना के समय बैंक में मैनेजर सहित कुल पांच कर्मी थे।  साथ ही करीब एक दर्जन ग्राहक भी थे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।बैंक में घुसते ही लुटेरों ने हथियार निकाल कर कहा कि हम लोग बैंक डकैती करने आए हैं जो जहां हैं वहीं बैठ जाएं। सभी को लुटेरे बार बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। इस कारण सभी कर्मचारी और उपभोक्ता डरे सहमे थे। लूट की घटना को अंजाम देकर जाने के दौरान अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए।

तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर जारी है पूछताछ – सूत्र

घटना की सूचना पर अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी और एसडीपीओ रोशन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा भी किया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी शहर तेलपा की ओर भागे हैं।
इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। पांचों लुटेरे प्लेटिना और अपाचे बाइक से बैंक पहुंचे थे। कुछ लुटेरे बैंक के नीचे लाइनर की भूमिका में भी थे। लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि पूरे शहर की नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को दबोच लिया जाएगा। इधर सूचना है कि पुलिस ने लूट मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे एसपी कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि एसपी ने अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।