26 जनवरी उत्तराखंड की तरफ से शानदार झांकी का होगा प्रदर्शन,जानने के लिए देखिए

ख़बर शेयर करें

इस बार भी उत्तराखंड की तरफ से शानदार झांकी का प्रदर्शन परेड में देखने को मिलेगा। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य की तरफ से प्रस्तावित ‘मानसखंड’ पर आधारित झांकी का चयन केंद्र सरकार की ओर से हो गया है। मानसखंड आधारित इस झांकी के अगले और बीच के भाग में कॉर्बेट नेशनल पार्क की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें विभिन्न जीव जैसे हिरण, बारहसिंघा, घुरल, मोर एवं अन्य पक्षी देखने को मिलेंगे। वहीं पिछले भाग में जागेश्वर मंदिर एवं देवदार के वृक्षों की झलक दिखाई देगी। झांकी में इन सभी के साथ उत्तराखंड की लोक चित्रकला ‘ऐपण’ को भी स्थान मिला है। झांकी की प्रदर्शनी के दौरान छोलिया नृत्य एवं लोक गीतों का भी प्रदर्शन होगा।

Ad
Ad

झांकियों की सूची में जगह बनाने के लिए राज्य को लंबी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। राज्य ने रक्षा मंत्रालय के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति के सम्मुख झांकी का 7 बार प्रस्तुतीकरण किया था। उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व की बात यह है कि 27 राज्यों ने केंद्र को झांकी के लिए प्रस्ताव भेजे थे जिसमें से 16 राज्यों के ही प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाई है और उसमें से एक राज्य उत्तराखंड भी है। वर्ष 2003 में उत्तराखंड ने पहली बार कर्तव्य पथ पर झांकी का प्रदर्शन किया था। राज्य बनने के पश्चात उत्तराखंड अभी तक 13 बार झांकी प्रदर्शन में सम्मिलित हो चुका है।