रयाल, झरना और रवनीत समेत 12 पीसीएस बनेंगे आईएएस( देखें ऒर कौन कौन हैं )

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

सीधी भर्ती के पीसीएस एवं प्रोन्नति वाली पीसीएस अधिकारियों के हाई कोर्ट एंड सुप्रीम कोर्ट मैं लगातार 12 वर्षों तक केस चलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सीधी भर्ती के 12 पीसीएस के आई एस बनने का रास्ता क्लियर हो गया है l

यह डीपी सी 12 अगस्त को होने जा रही है l इससे पहले भी सरकार ने संघ लोक आयोग को पीसीएस अधिकारियों के प्रोन्नति की फाइल के लिए भेजी थी l लेकिन कुछ दस्तावेजी दिक्कतों की वजह से क्या मामला लटका हुआ था लेकिन अब यह मामला सुलझ गया है और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीधी भर्ती वाले पीसीएस अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ आईएएस बनाया जाए l

जिसके बाद सीधी भर्ती ऑफ उन्नत के पीसीएसओ का मामला निपट गया है l जिन सीधी भर्ती वाली पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनना है उनमें प्रमुख रूप से ललित मोहन रयाल आनंद श्रीवास्तव, डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट हरीश चंद्र कांडपाल नवनीत पांडे संजय कुमार गिर धारी सिंह रावत अलोक कुमार पांडे बंशीधर तिवारी रुचि तिवारी झरना कामठान रवनीत चीमा प्रमुख रूप से शामिल हैं l श्रद्धा जोशी समेत दो पीसीएस अधिकारियों के इस्तीफा देने के बाद लिस्ट झरना कमठान और रवनीत सीमा का नाम जुड़ गया है l