रात्रि प्रवास के लिए आज फाटा पहुंचेगी चल उत्सव विग्रह डोली, बाबा केदार का आशीर्वाद लेने उमड़ा आस्था का सैलाब

ख़बर शेयर करें

बाबा की डोली

अपने धाम जाने के लिए बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली प्रस्थान कर चुकी है। सोमवार को चल उत्सव विग्रह डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान किया। जिसके बाद डोली ने रात्रि विश्राम विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में किया। आज बाबा केदार की डोली रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी।

Ad
Ad

आज फाटा पहुंचेगी चल उत्सव विग्रह डोली

बाबा केदार की डोली आज रात्रि प्रवास के लिए दूसरे पड़ाव फाटा पहुंचेगी। मंगलवार सुबह ही चल उत्सव विग्रह डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हुई। इस दौरान बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा। पूरा क्षेत्र बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा।

baba kedarnath dham
पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली——

सोमवार को विश्वनाथ मंदिर में किया था रात्रि प्रवास

बता दें कि सोमवार सुबह भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली सेना की बैंड धुनों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ऊखीमठ से अपने धाम के लिए रवाना हुई। इसके बाद सोमवार रात को चल उत्सव विग्रह डोली ने विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम किया।

baba kedarnath dham
बाबा केदार की डोली——

कल गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंचेगी डोली

आठ मई बुधवार को पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद नौ मई को केदारनाथ धाम के लिए उत्सव डोली रवाना होगी। नौ मई को उत्सव डोली केदारनाथ पहुंचेगी जिसके अगले दिन यानी 10 मई को धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शुभ मुहुर्त में खोल दिए जाएंगे