युवा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की अंतिम 25 मई 2023.

ख़बर शेयर करें

देहरादून /हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

पढ़े लिखे युवाओं के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में नितांत आवश्यक है. इन पाठ्यक्रमों में रोजगार मिलने की अधिक संभावना होती है. ऐसी पाठ्यक्रम उत्तराखंड सरकार के अंतर्गत हेमंती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा युवाओं के लिए संचालित किए हैं. इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवा केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

ऑनलाइन की अंतिम तिथि 25 मई एंट्रेंस की तारीख 10 को 11 जून

सरकारी एवं निजी कॉलेजों में युवा डिग्री और मास्टर डिग्री करने के बाद टीचर के रूप में सेवा देते हैं साथ ही विभिन्न सरकारी एवं निजी हॉस्पिटलों में भी जीएनएम, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद नौकरी लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं

हेमंती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2023 के पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 2 मई से 25 मई की तिथि रखी है. युवाओं को जल्द से जल्द यह इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और सरकारी कॉलेजों में जीएनएम,पोस्ट बेसिक नर्सिंग बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग में भी प्रवेश लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

हेमंती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एम के पंत ने बताया कि 25 मई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

नर्सिंग के अलावा पैरामेडिकल छेत्र में भी यूनिवर्सिटी में कई पाठ्यक्रम शुरू किए हैं इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियां बड़ी आसानी से मिल सकती है

युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी ने बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री, बैचलर ऑफ साइंस रेडियो थैरेपी, बैचलर ऑफ साइंस आफ औपथलमेट्री,मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, फिजियो थेरेपी, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी जैसी रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं.

यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए गए पैरामेडिकल की कोर्स

25 मई तक युवाओं के पास आखरी मौका है वह अधिक से अधिक इन रोजगार परक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने बेरोजगारी के इस दौर में निश्चित एवं सुरक्षित रोजगार क्षेत्र मेंले जा सकते हैं. ऑनलाइन प्रवेश के लिए वह हेमंती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर जाकर किसी भी कैफे से अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. जून के 10 और 11 तारीख को इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा.

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.