अफ्रीका के कांगो प्रांत से कुमाऊ के इस जिले में आया युवक,स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप,जानिए वजह
कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर से केंद्र और राज्य सरकार में चिंता होनी शुरू हो चुकी है इसी बीच केंद्र सरकार के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अफ्रीका से आए हुए लोगों पर नजर रखी जाए जिसको लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं अफ्रीका के कांगों प्रांत से लौटे ऊधमसिंहनगर दिनेशपुर निवासी युवक को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। उसकी ट्रूनेट और एंटीजन जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार के लोगों के साथ उसके संपर्क में आए लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है।
फिलहाल उसे आइसोलेट रखा गया है।स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि सीएमओ अल्मोड़ा की तरफ से जानकारी दी गयी थी कि मूलरूप से हवालबाग ब्लॉक के छानागोलू गांव निवासी 25 वर्षीय युवक गत दिवस को कांगो से आया है। वह ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में रह रहा है।जानकारी मिलते ही बीती गत दिवस की रात ही टीम ने दिनेशपुर से युवक और उसके माता-पिता-भाई और भाभी की कोविड जांच ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रात में ही सभी को घर वापस भेज दिया गया। उन्हें आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें