YES Madam कंपनी का ये प्लान गजब, कर्मचारियों को निकाला या नहीं? यहां पढ़ें बयान
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल हो रही थी जिसमें कहा गया था कि YES adam नाम की सैलून कंपनी ने अपने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। जिसका कारण काफी चौंकाने वाला था। क्योंकि कहा जा रहा था कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों पर एक सर्वे किया और सर्वे में जितने कर्मचारी तनाव में थे उन सभी को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंपनी को तनाव में 100 कर्मचारी दिखे थे इसलिए कंपनी ने 100 कर्मचारियों को निकाल दिया था। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। अब कंपनी ने इस पर सफाई दी है।
YES Madam ने क्या सफाई दी?
YES Madam स्टार्टअप की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सफाई दी गई है और कहा गया है, सोशल मीडिया पर हमारी अपनी कंपनी के कर्मचारियों को निकाले जाने की बात सामने आई थी, इससे अगर किसी को ठेस पहुंची है तो हम दिल से माफी मांगते हैं। हम कभी भी ऐसा अमानवीय फैसला नहीं ले सकते हैं। इस सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे का इरादा इस बात को उजागर करना था कि लोग वर्कप्लेस पर किस तरह के स्ट्रेस से जूझते रहते हैं। कंपनी साफ करना चाहती है कि किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं गया है बल्कि उन्हें ब्रेक दिया गया है ताकि वो अपने आप को रिसेट कर सके। उन्हें अपना स्ट्रेस रिलीज करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यहां देखें YES Madam का वायरल मेल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें