रेलवे की भूमि पर चला पीला पंजा. 50 दुकानों से अधिक को हटाया

ख़बर शेयर करें

रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को आज जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन की संयुक्त टीम ने बनबसा रेलवे स्टेशन के समीप से पूरी तरह से हटा दिया ।

Ad

बनबसा

इस दौरान रेल प्रशासन ने आगे भी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुन अतिक्रमण किया तो आगे रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को बनबसा रेलवे स्टेशन से सटे क्षेत्र में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पीलीभीत तथा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक टनकपुर वह स्थानीय पुलिस की देखरेख में जिला प्रशासन के सहयोग से रेलवे स्टेशन बनबसा यार्ड में स्थित रेलवे समपार सं0-40/सी के आस पास अवैध तहबाजारी की दुकानें एवं प्राईवेट रिहायसी मकानों के आगे रेलवे भूमि में किये गये अतिक्रमण को एक संयुक्त अभियान चलाकर तीन जेसीबी मशीन लगाकर के ध्वस्त कर दिया। इस बीच अनेक लोगों ने अपने अतिक्रमण को स्वत हटा लिया ।

video link- https://youtu.be/hKf-j3CR_Z4?si=xlT1pD6MH12tGUlE

इस तरह रेलवे ने स्टेशन से सटे रेलवे की जमीन पर बनी करीब 50 कच्ची एवं पक्की दुकानों को ध्वस्त कर रेलवे भूमि से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया है। साथ ही


अधिकारियों ने चेतावनी दी कि पुनः यदि अतिक्रमण किया जाता है तो रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।