हल्द्वानी-इस चौराहे पर प्रशासन का पीला पंजा, जल्द बनेगा ऐतिहासिक घंटाघर,देखे video

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर के कुसुमखेड़ा तिराहे पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम को और धार देते हुए प्रशासन ने आज बड़ा कदम उठाया। गुलाबी बिल्डिंग पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम परितोष वर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने किया। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि

अतिक्रमणकारियों को पहले ही अपने अवैध निर्माण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। बावजूद इसके जब कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की।

यह कार्रवाई हल्द्वानी के चौराहे चौड़ीकरण अभियान के तहत की जा रही है, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू और शहर को नया रूप दिया जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि कुसुमखेड़ा चौराहे को चौड़ीकरण के बाद एक नई पहचान दी जाएगी। यहां पर घंटाघर जैसा एक ऐतिहासिक स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जो न केवल शहर की शान बनेगा बल्कि हल्द्वानी की नई पहचान भी होगा।