विनीता भंडारी की संदिग्ध अवस्था में मौत की जांच रिपोर्ट मांगी महिला आयोग ने

ख़बर शेयर करें

कुछ दिन पहले जंगल में22 वर्षीय एक युवती की आधी जली लाश मिली थी विनीता भंडारी की थी संदिग्ध अवस्था में मौत की जांच पर कार्रवाई करते हुए महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जांच की रिपोर्ट मांगी है इसके अलावा सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच के लिए निर्देशित किया है।

Iबीते चार दिसंबर से मुनि की रेती थाना पुलिस क्षेत्र से लापता हुई ढालवाला निवासी 22 वर्षीय विनीता भंडारी का आधा जला हुआ शव देहरादून रोड के जंगलों में मिला था। इसके बाद से ही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल मामले की जानकारी के लिए अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। मृतका का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद जांच के लिए निर्देशित किया था। इसकी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने फोन पर वार्ता के दौरान एसएसपी टिहरी गढ़वाल से मांगी है। कुसुम कंडवाल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल एसओ रितेश शाह के संपर्क कर निगरानी बनाए हुए हैं। मृतका की मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए जानकारी मांगी है। मृतका व उसके परिचित अर्जुन के मोबाइल की जांच के लिए निर्देशित दिये है

Ad
Ad