हल्द्वानी-तीनपानी क्षेत्र से महिला लापता,इस युवक पर अपहरण का आरोप,हल्द्वानी पुलिस ने की ये कार्रवाई

हल्द्वानी। बरेलीरोड क्षेत्र की एक महिला घर से लापता हो गई। महिला के पति ने एक युवक पर अपहरण का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात तेज कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में तीनपानी, मंडी चौकी निवासी व्यक्ति ने कहा कि 27 अगस्त सुबह 11 बजे उसकी पत्नी बाहर जाने की बात कह घर से निकली थी। लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज ले गई है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी गांधी मैदान के पास रहने वाले अभिषेक नाम के व्यक्ति से बात करती थी। जिसके बहकावे में आकर ही उसकी पत्नी को अपहरण करके ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल
एस आई आर को लेकर डीएम ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक