हलद्वानी-ट्रैन से कटने दे महिला की मौत

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

Ad

एक बहुत बुरी खबर आ रही है गुरुवार को महिला के ट्रेन से कट जाने से दुखद मृत्यु हो गई मृत्यु कैसे हुई इसके बारे में अभी पुलिस ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है महिला ट्रेन से भी गिर सकती है इसके अलावा महिला पटरी भी पार कर रही होगी सारी बातें जांच की है ।फिलहाल महिला कस शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं

जानकारी के मुताबिक गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के समीप रेलवे ट्रेक पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि महिला ट्रेन से सफर के दौरान झटका लगने से गिर गई होगी, जिससे हादसा हुआ। हालांकि अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतका दिल्ली से काठगोदाम की ओर आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आई होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही हैं।