आखिर क्यों बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमा दानू ने खाया जहर, जाने वजह
राज्य में कई जिलों से आत्महत्या को लेकर खबरें सामने आती जा रही है लेकिन इस समय एक बड़ी खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से आत्महत्या को लेकर एक खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली और साथ ही बॉक्सिंग खिलाड़ी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद से छात्रा के इस तरह उठाए गए कदम की वजह से परिवार में कोहराम मच गया है बता दे कि छात्रा के जहर पीने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था इलाज के लिए लेकिन छात्रा की मौत हो गई थी जिसके बाद काठगोदाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले के नाचनी कपकोट निवासी 20 वर्षीय हेमलता दानू उर्फ हेमा दानू पुत्री कृपाल सिंह हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के यहा रहती थी।
हेमा एमबीपीजी कालेज में एमए द्वितीय समेस्टर की छात्रा थी। इसके अलावा वह बाक्सिंग की बेहतरीन खिलाड़ी भी थी। हेमा ने कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते थे।बताया जा रहा है कि विगत 10 सितंबर को हेमा ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जहां उसका मुकाबला उत्तराखंड पुलिस टीम से हुआ और वह मैच हार गई। इसके बाद हेमा घर आ गई। 11 सितंबर की देर शाम हेमा ने जहर गटक लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। रविवार रात ढाई बजे करीब उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ लता खत्री ने अस्पताल पहुंच पंचनामा भरा।एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। हेमा एक होनहार खिलाड़ी थी। उसने द्वितीय यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। बालिका वर्ग के 57 किग्रा भारवर्ग में हरियाणा की शिवानी ने तीन राउंड तक चले मुकाबले में पराजित किया। होनहार खिलाड़ी का अचानक आत्महत्या करना किसी को समझ नहीं आ रहा है। वैसे पुलिस के द्वारा मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें