उत्तराखंड में फिर होगी बत्ती गुल मीटर बंद

ख़बर शेयर करें

राज्य में अभी कुछ समय पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल करने का मामला सामने आया था जिसके बाद से इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए उनकी हड़ताल खत्म कराया गया लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर फिर वापिस ऊर्जा निगम से सामने आ रही है बता दे ऊर्जा निगम और धामी सरकार के बीच में जो सहमति थी वह टूटने की कगार पर नजर आ रही है क्योंकि ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्री मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद भी उनमें प्रगति ना होता देख सरकार से खफा होकर वह नए सिरे से अब आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। ऊर्जा निगम कार्मिकों ने शनिवार से रोज शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक सरकारी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ करने का अभियान भी शुरू हो गया है।इसके अलावा कार्मिकों ने हफ्ते में दो दिन गेट मीटिंग और 23, 25, व 27 सितंबर को सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है।

Ad
Ad

इसके बाद भी सरकार माँगों पर मुहर नहीं लगाती है तो कार्मिकों ने 6 अक्तूबर से हड़ताल पर जाने का एलान किया गया। कर्मचारियों ने धामी सरकार को चेताया है कि जब तक लंबित समस्याओं पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।शनिवार को देहरादून सहित तमाम जिलों में तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने पावर हाउस, बांध, बैराज, ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन और उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के विभिन्न बिजली घरों पर 10 बजे से 12 बजे तक गेट मीटिंग की। ज्ञात हो कि जुलाई में सहमति के बावजूद सरकार माँगों पर फैसला लेने को आगे नहीं बढ़ पाई तो विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 31 अगस्त से आंदोलन छेड दिया था।