ममता की क्या है मंशा, दिल्ली दौरे पर पहुचीं तो विपक्षी नेताओं की क्यों की मेजबानी जानें
एसकेटी डॉटकॉम
बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी के हौसलों में जबरदस्त उड़ान देखी जा रही है। वह अभी से मिशन 2024 को सामने रखकर आगे की रणनीति की तैयारी कर रही है।
दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम तय किया है । वह 28 जुलाई को बंग भवन मैं विपक्ष के कई मुख्य नेताओं के साथ बातचीत कर अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार सोमवार को वह दिल्ली पहुंच रही है और बुधवार 28 जुलाई को वह कांग्रेस की सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं।
इससे पूर्व 21 जुलाई को एनसीपी के चीफ शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मुलाकात कर विपक्ष के नेताओं से बैठक आयोजित करने की अपील की थी ताकि मिशन 2024 में एंटी बीजेपी फ्रंट बनाया जा सके। इसी के चलते बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बैनर्जी ने विपक्ष के नेताओं की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया था। अब जब ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा हुआ तो उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम देने के लिए बंग भवन में 28 जुलाई को विपक्षी नेताओं की बैठक की मेजबानी करने का निर्णय लिया था ।
ममता बनर्जी ने एंटी बीजेपी फ्रंट बनाने के लिए सभी पार्टियों से एकजुटता दिखाने की मांग की है ताकि 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। यह बैठक संभवत 3:00 बजे होगी जिसमें कितनी विपक्षी पार्टियां भागीदारी करती हैं यह देखने वाली बात होगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें