लालकुंआ के बिंदुखत्ता में एसएसटी टीम ने पकड़े लाखो रुपए जानें कौन ला रहा था ये रुपए
लालकुआ एसकेटी डॉटकॉम
आदर्श आचार संहिता के तहत ₹50000 से अधिक कैश की डिलीवरी होने पर इसका जवाब नहीं दे पाने के कारण इस राशि को सरकारी खाते में जमा कर दिया जाता है लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिंदुखट्टा में 1 फरवरी को 191000 से अधिक की नकदी एसएसटी टीम द्वारा पकड़ी गई वाहन चालक द्वारा इस रकम के बारे में जानकारी नहीं दिए जाने के कारण इस रकम को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया
जानकारी के मुताबिक लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम कार रोड बिंदुखट्टा लालकुआं नैनीताल के प्रभारी दीप चंद्र सनवाल व एसआई दिलीप कुमार थाना लालकुआं की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या UK06CA0737 के चालक रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बहेड़ी उत्तर प्रदेश के कब्जे से रु1,91,350 बरामद किए।
गए पूछताछ के दौरान वाहन चालक उक्त धनराशि के संबंध में कोई संतुष्ट जवाब व वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका जिन्हें आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार ₹50,000 से अधिक अवैध रूप से कब्जे में रखने परिवहन कर उल्लंघन करने पर उक्त धनराशि को कब्जे लेकर कोषागार हल्द्वानी में जमा कराया गया
एसएसटी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
1-दीपचंद्र सनवाल
2- एसआई दिलीप कुमार लालकुआं
3- फॉरेस्टर महेश डसीला
4- फॉरेस्टर मदन चौहान
5- का0 महावीर प्रसाद
6- महिला का0 जया राणा
7- HG श्याम सुंदर
8- HG गणेश पांडे
9- वीडियोग्राफर कीर्ति बल्लव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें