कौन है Brazilian Model जिसका Rahul Gandhi ने किया जिक्र?, अपनी ‘हाइड्रोजन बम’ वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ये,देखे वीडियो

Brazilian Model Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए है। साल 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने ये दावा किया कि चुनाव में वोट डालने के लिए कई बार एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस मॉडल की तस्वीर अलग-अलग नामों से वोटर लिस्ट में कई बार बूथों पर इस्तेमाल की गई।
video link- https://youtu.be/nGOnkiS8DF4?si=1lTQLMhqgd_EJqZM
राहुल गांधी की ‘हाइड्रोजन बम’ वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस Rahul Gandhi Hydrogen Bomb Press Conference
इसी को लेकर राहुल गांधी ने “द एच फाइल्स” नाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोप पर हरियाणा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के प्लान को अनुमति देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने का प्लान बनाया गया।
video link- https://youtu.be/eT2haEYJpeg?si=DRvYSe9q_6YX-csL
उन्होंने भारत की युवा पीढ़ी खासकर जेन-Z को कहा कि वो समझें। ये उनके भविष्य को लेकर हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और चुनाव आरोग पर 100% सबूतों के साथ सवाल उठा रहे हैं।
video link- https://youtu.be/XNO4gNxif1Y?si=Se-Q8hG0Ix7YE6Xi

वोटर लिस्ट में ब्राज़ीलियाई मॉडल का नाम Brazilian Model Rahul Gandhi Press Conference
राहुल गांधी ने एक मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि, “ये महिला कौन है? इसका नाम क्या है? ये कहां से आती है?” बाद में उन्हें पता चला कि ये एक ब्राजीलियाई मॉडल है। इस महिला ने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालें हैं। वोटर लिस्ट में इसी महिला के कई नाम है जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विल्मा…आदि। हालांकि असल में ये मैथ्यूस फेर्रेरो नाम कि एक ब्राजीलियाई मॉडल है।
कौन है ब्राजीलियाई मॉडल जिसका राहुल गांधी ने किया जिक्र? Who is Brazilian Model Rahul Gandhi Press Conference
ऑनलाइन खोजने पर पता चला कि मैथ्यूस फेर्रेरो एक फोटोग्राफर हैं। राहुल गांधी द्वारा जिस मॉडल की तस्वीर दिखाई गई है वो तस्वीर फोटोग्राफर के अनस्पलैस पोर्टफोलियो में है। हालांकि तस्वीर पर मॉडल का नाम नहीं बताया गया।
हर आठ में से एक वोटन नकली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि करीब दो करोड़ वोटर्स हरियाणा में हैं। विधानसभा में करीब 25 लाख एंट्रीज अवैध थी। जिसके चलते हर आठ वोटर्स में एक वोटर नकली है। ये संख्या हरियाणा की टोटल आबादी का करीब 12.5 प्रतिशत है। इसमें 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93,174 इनवैलिड वोटर और 19.26 लाख बॉल्क वोटर्स शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 22 हजार वोटों से चुनाव हार गई।
एक ही तस्वीर 223 वोटों में हुए यूज
मॉडल की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि ये करीब 223 वोटों के लिए इस्तेमाल की गई। वीडियो दिखाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि जरा मुख्यमंत्री नायब सैनी के चेहरे की मुस्कान और व्यवस्था के बारे में उनकी बातों पर ध्यान दें। ये बात चुनाव के दो दिन बाद की है। हर कोई कह रहा था कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

