कौन हैं Neeraj Chopra की दुल्हनिया Himani Mor? इस खेल में है माहिर
19 जनवरी को भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध(Neeraj Chopra Wedding) गए है। सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर एथलीट ने अपने फैंस को ये जानकारी दी। नीरज की दुल्हनिया का नाम हिमानी मोर है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि हिमानी मोर आखिर हैं कौन (Who Is Neeraj Chopra Wife Himani Mor) और वो क्या करती हैं। अगर आपको भी नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते है।
कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर (Neeraj Chopra Wife Himani Mor)
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। हिमानी टेनिस की खिलाड़ी रह चुकी हैं और वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज और हिमानी की शादी की तस्वीरें साझा करने से दो दिन पहले ही उनका विवाह हुआ था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी शादी कहां हुई थी।
हिमानी मोर का टेनिस करियर (Himani Mor Tennis)
नीरज की तरह ही हिमानी भी एक एथलीट हैं। उन्होंने टेनिस में अपना करियर(himani mor tennis) बनाया। वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 2017 में उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जिससे उनके खेल के प्रति जुनून का पता चलता है।
शिक्षा और करियर ( Himani Mor Career)
हिमानी मोर का खेलों से जुड़ाव काफी पुराना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में वो असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी (Neeraj Chopra Wedding)
नीरज चोपड़ा ने रविवार यानी 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।” गुपचुप अंदाज में नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी संपन्न की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें