सावधान – घर छोड़े तो पडोसी को जरूर कहें नहीं हो जाएगा हल्द्वानी जैसा हाल (जानिए पूरी कहानी )

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

अगर आप कहीं घर छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं अथवा मेहमान नवाजी में जा रहे हैं या आप का ट्रांसफर हो गया है तो आप अपने घर को बंद करके सीधे ना जाए आप अपने पड़ोसियों को विश्वास मिले और उन्हें घर की रखवाली अथवा देखभाल करने के लिए जरूर कह जाएं

अगर आपने बिल्कुल ठेठ शहरी पर अपनाया और दूसरे को इस बात की जानकारी नहीं दी तो हो सकता है शातिर चोर आपके घर की रेकी करें और वह यह देखते हैं कि इस घर में कोई आया जा नहीं रहा है और यह घर बंद ही रहता है ऐसे में यह चोर आपके सपनों में पानी फेर सकते हैं और पूरे घर का सामान माय फ्रिज कूलर समेत सभी चीजें साफ कर देंगे

ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना अंतर्गत भगवानपुर विचला के प्रगतिशील कॉलोनी में घटा जहां एक फौजी सुरेंद्र सिंह जोगी अपना घर छोड़कर ड्यूटी पर कोटा राजस्थान चले गए. उन्होंने शायद किसी को यह नहीं बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं और घर की देखभाल अथवा अंदर बाहर जाते घर पर नजर बनाए रखने के लिए किसी पड़ोसी को नहीं कहा.

जब छोटा हाथी में सामान नहीं आ पाया तो चोरों ने इस तरह से भवन स्वामी के ही स्कूटी का नंबर प्लेट निकाल कर उसी में फ्रिज रखकर साफ हो गए

उसका खामियाजा उन्हें तब भुगतना पड़ा जब शातिर चोरों ने उनके घर के रह की करने के बाद उनके घर का सारा सामान छोटे हाथी में भरकर पार कर लिया और यहां तक की फ्रिज के लिए जब छोटे हाथी में जगह नहीं बची तो वह उसे स्कूटी में ही लेकर फरार हो गए.

पड़ोस के लोगों ने जब यह सारी गतिविधियां होती देखी तो चोरों ने बड़े शातिर अंदाज में उनसे कहा कि यह मकान माय कमरे के बिक चुका है और वह इस सामान को शिफ्ट कर रहे हैं इस बात के बाद जब पड़ोसियों ने सुरेंद्र सिंह से संपर्क साधना चाहा तो उनसे पूछा कि आपने मकान भेज दिया तो उन्होंने ऐसे किसी बात पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने कोई मकान नहीं भेजा है तब उन्हें बताया गया कि उनके मकान से सारा सामान कुछ संदिग्ध व्यक्ति ले गए हैं जो कि चोर हो सकते हैं. इसके बाद उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई और वह आनन-फानन में हल्द्वानी पहुंचे हैं चोरी की तहरीर मुखानी थाने में दी है.

इस छोटे हाथी में इस तरह से सामान भरकर ले गए चोर

चोरों द्वारा पूरा सामान ले जाने की घटना सहयोग से पड़ोस में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई सीसीटीवी फुटेज अपने पास रख ली है और वह गहनता से जांच कर रही है. इसीलिए कभी भी आप अपने घर पर था यदि कोई केयरटेकर नहीं होता है तो कम से कम पड़ोस के लोगों को यह बता दें कि वह कहीं बाहर जा रहे हैं तो बाहर आते जाते घर की और भी देखते रहें ताकि इसी प्रकार की कोई चोरी की घटना ना हो.