यहां ब्लाक प्रमुख के बेटे के साथ के 3 लोगों को लिसा तस्करी में किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पौड़ी।यहां विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पौड़ी पुलिस ने पौड़ी बुआखाल मार्ग से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र मेर के पुत्र देवेंद्र मेर एवं अन्य तीन साथियों के साथ लीसा तस्करी में किया गिरफ्तार | जानकारी के मुताबिक तीन ट्रकों में भारी मात्रा से लीसा ले जाया जा रहा था।तलाशी में एक ट्रक में ( 702 ) दूसरे ट्रक से ( 641) तथा तीसरे ट्रक से ( 660 ) कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया गया ,वही बताया जा रहा है कि ट्रकों के साथ दो कारों को भी सीज़ किया गया है ,वही बताया जा रहा है कि रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक मौके से हुए फरार पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि पकडे गए लीसे की कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ की बताई जा रही है , वहीं दूसरी ओर पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम को ₹5000 हज़ार रूपये इनाम देने की घोषणा की है ,

Ad
Ad

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला के द्वारा बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों से ढाई लाख की नकदी धनराशि बरामद की गई है ,आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी लीसा तस्करी के काम को रात के अंधेरे में अंजाम देते थे ,पुलिस पर नजर रखने के लिए निजी कारों का सहारा लिया जाता था अवैध रूप से लीसे का परिवहन करने के आरोप में देवेंद्र सिंह मेर एवं महेंद्र सिंह मेर निवासी ग्राम मोरनौला सुर्खाल अल्मोड़ा – हाल निवासी शीशमहल काठगोदाम नैनीताल – युसूफ अली निवासी भटपुरा थाना कैमरी जिला रामपुर यूपी – रविंद्र चौधरी ग्राम खटगोली, पोस्ट खिरखेत थाना रानीखेत अल्मोड़ा – एवं प्रमोद सिंह रावत ग्राम देवलतल्ला कुंवरपुर हल्द्वानी नैनीताल ,को हिरासत में लिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया है कि फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है अवैध लीसा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीनों ट्रकों एवं साथ चल रही दो निजी कार ब्रेजा व सियाज को भी सीज़ कर दिया गया है तलाशी में महेंद्र सिंह मेर से डेढ़ लाख एवं देवेंद्र मेरे से ₹ एक लाख भी बरामद किए गए हैं।बता दे कि आरोपी में mbpg कॉलेज से nsui की तरफ से अध्य्क्ष पद के लिए चुनाव भी लगा है।