जब बसपा विधायक ने सदन में उठाया मौकीन सैफी का मामला ,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

सदन में उसे समय सन्नाटा छा गया जब बसपा के विधायक मोहम्मद शहजाद ने बनभूलपुरा के मामले पर अपनी बात रखते हुए कानून व्यवस्था तथा प्रदेश के हालात पर चर्चा में कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के मौकीन सैफी का मामला उठाया उन्होंने कहा कि वीडियो में वह लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे रहा है उसके द्वारा ही खुद यह वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित कर गया है।

इसके बावजूद मोकिन सैफी को पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पुलिस ने बिना अपराध के गिरफ्तार किया है तथा उन पर भी बड़ी सख्त धाराएं लगाई हैं ।

सदन में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान बसपा के विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सरकार को किसी भी धर्म के नाम पर किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए दोषी कोई भी हो उसे सजा जरुर मिलनी चाहिए लेकिन सिर्फ धर्म विशेष की होने की वजह से उसे पर कार्रवाई करना बहुत ही गलत है।

इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी नगर निगम के एक अधिकारी पर ताना मारते हुए कहा कि इस अधिकारी ने बिना सुरक्षा बलों के सिर्फ पीआरडी और होमगार्ड और कुछ पुलिस के सिपाहियों के साथ ही अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया जिससे पुलिस पर भी हमला हुआ उन्होंने कहा कि आनन फानन में जिस तरह से यह निर्णय लिया गया इस पर आखिर किसका संरक्षण हो सकता है उन्होंने इस अधिकारी के मोबाइल की जांच करने की मांग की है और हाई कोर्ट के सिटिंग जज से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है