स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, एक छात्रा गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में तेंदुए का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बागेश्वर में तेंदुए ने स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ad
Ad

बागेश्वर में स्कूल जा रहे बच्चों पर गुलदार ने किया हमला
उत्तराखंड में आए दिन गुलदार, तेंदुए और बाघ के हमले की खबरें सामने आते रहती हैं। बागेश्वर से खबर सामने आ रही है जहां पर गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

छात्रा का अस्पताल में चल रहा ईलाज
बता दें कि बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें छात्रा के हाथ और पैरों में दाँत और नाख़ून के गहरे निशान लग गए। ग्रामीणों के अनुसार भिकोट गांव के चार बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले थे।

तभी पहले से घात लगाकर बैठे तेंदुए ने एक छात्रा पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बच्चे घबरा गए। लेकिन छात्र भास्कर परिहार ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए के सर पर पत्थर से वार कर उसे भागने को मजबूर कर दिया।

पांच साल पहले तेंदुआ यहीं तीन बच्चों को बना चुका है निवाला
इस पूरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इसी क्षेत्र में पांच साल पहले भी तेंदुआ तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। जबकि डीएफओ बागेश्वर का कहना है कि गांव में गस्त बढ़ाई जायेगी और जरूरत पड़ने में पिंजरा लगाया जायेगा।