WhatsApp का गजब का फीचर, अब AI लिखेगा यूजर्स के मैसेज, जानिए कैसे करेगा काम

ख़बर शेयर करें
WhatsApp New Feature AI WILL WRITE TEXT

Meta लगातार WhatsApp को नए फीचर्स से अपग्रेड करने में जुटा हुआ है। इस बार कंपनी अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में AI को और ज्यादा पावरफुल बनाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही वॉट्सऐप पर एक गजब का फीचर आने वाला है। जिसमें एआई यूजर्स के मैसेज लिखेगा।

Ad

रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप जल्द ही एक एआई-पावर्ड राइटिंग टूल लॉन्च करने वाला है जो यूजर्स को न सिर्फ मैसेज की प्रूफरीडिंग करने में मदद करेगा। बल्कि टेक्स्ट को रीराइट(WhatsApp New Feature) और मोडिफाई करने की भी सुविधा देगा।

AI लिखेगा यूजर्स के मैसेज WhatsApp New Feature

रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp New Feature के तहत 7 अलग-अलग फिल्टर्स उपलब्ध कराएगा। जिनका उपयोग करके यूजर अपने मैसेज को कस्टमाइज कर सकेंगे। जिसमें Shorter, Funny, Puns, Spooky, Rephrase, Supportive, Sarcastic आदि शामिल है।

जब यह फीचर लाइव होगा तो वॉट्सऐप के सेंड बटन के ऊपर एक पेंसिल आइकन नजर आएगा। इस पर टैप करने से AI-बेस्ड टेक्स्ट एडिटर खुल जाएगा। जहां से यूजर्स अपने मैसेज को मनचाहे तरीके से एडिट कर पाएंगे।

बीटा टेस्टिंग में दिखा नया फीचर!

ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है। फिलहाल इसे वॉट्सऐप के वर्जन 2.25.85 में देखा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि इसे पब्लिक रोलआउट कब किया जाएगा।

फोटो कोलाज फीचर भी होगा शामिल!

वॉट्सऐप सिर्फ AI राइटिंग टूल ही नहीं बल्कि एक और शानदार फोटो कोलाज फीचर पर भी काम कर रहा है। जल्द ही यूजर अपने स्टेटस अपडेट में 6 तस्वीरों तक का ग्रिड बना सकेंगे। ये फीचर स्टेटस क्रिएट करते समय म्यूजिक, वॉयस और टेक्स्ट ऑप्शन के साथ नजर आएगा। जैसा यूजर्स इंस्टाग्राम में कर पाते है।

जल्द मिल सकता है अपडेट!

अगर आप वॉट्सऐप के नए फीचर्स को सबसे पहले ट्राय करना चाहते हैं तो आपको बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। अब देखना ये होगा कि कंपनी इन्हें स्टेबल वर्जन में कब तक रोलआउट करती है