सामाजिक कार्यों के लिए उत्तराखंड गौरव से सम्मानित पाठक का हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी skt. कॉम

Ad
Ad

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाठक को सामाजिक कार्यो के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान से नवाजे जाने पर कालाढूंगी समेत पूरे नैनीताल जिले के लोगो मे उत्साह है। लोग पाठक को यह सम्मान मिलने पर उनका स्वागत करने की होड़ लगी हुई है। महिलाओं एवं स्वयम सेवी संस्थाओं के द्वारा भी स्वागत किया गया।

कालाढूंगी के राय खत्ते में वन गुज्जरों के द्वारा मनोज पाठक जी को उत्तराखंड गौरव सम्मान मिलने पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रातः 10 बजे राय खत्ते में सैकड़ों की संख्या में वन गुज्जर एकत्रित हुए एवं भाजपा नेता मनोज पाठक का मालाओं से लादकर हदय से स्वागत किया, साथ ही वन गुज्जरों ने इमाम हुसैन, मौहम्मद सरीफ, मौहम्मद सफी, मौहम्मद वजीर, शमसेर, यामिन, मुमताम, आदि ने वन गुज्जरों की समस्या से अवगत कराते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से से मनोज पाठक के माध्यम से निराकरण हेतु निवेदन किया।

मनोज पाठक जी ने कहा कि भाजपा सरकार भारत देश के प्रत्येक नागरिक के साथ सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र को लेकर विकास की और अग्रसर है वन गुज्जरों की समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास हमारे प्रतिनिधियों एवं हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। सम्मान समारोह में नयागांव चंदन सिंह ग्राम सभा के प्रधानपति श्रीमान पंकज गोस्वामी जी द्वारा मनोज पाठक जी के द्वारा क्षेत्र में करायें जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गौरव सम्मान सिर्फ मनोज पाठक जी का नहीं वरन क्षेत्र में घर – घर का सम्मान एवं प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान है।

कार्यक्रम में श्री यामेंद्र डसीला जी, अब्दुल गुज्जर जी, जगत सिंह सामंत जी, मौहम्मद सफी जी, मौहम्मद सरीफ जी, हाजी कासिम जी, मौहम्मद वजीर जी, शमसेर यामिन जी, भाजपा ओबीसी मोर्चा से जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी पंकज काम्बोज जी, और वक्ताओं ने गौरव सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।