#filmactresssunita सुनीता रजवार का आज हल्द्वानी में उनके सहपाठी करेंगे स्वागत अभिनंदन

ख़बर शेयर करें

ओ टी टी फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री सुनीता रजवार का आज हल्द्वानी में निर्मला कान्वेंट स्कूल में उनके सहपाठी रह चुके छात्र उनका आज जोरदार स्वागत एवं खैर मकदम करेंगे।

Ad
Ad

सुनीता रजवार फिल्म जगत की काफी चर्चित अभिनेत्री है उनके नाम पर जहां फिल्म फेयर अवार्ड ott उनकी काबिलियत की कहानी बता रहा है ।वही उनके द्वारा कई ऐसी फिल्में की गई जो लोगों की जुबान पर आज भी है । अभी भी वह है काफी सक्रियता के साथ फिल्मों से जुड़ी हुई है सुनीता का जन्म बरेली में हुआ वही उनका हल्द्वानी में भी घर है निर्मला स्कूल से उन्होने प्रारंभिक शिक्षा हासिल की

सुनीता रजवार की पढ़ाई हल्द्वानी के निर्मला कान्वेंट स्कूल में हुई इसके बाद उन्होंने नैनीताल के डीसीबी से पढ़ाई की ।। डीएसबी के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया इसके बाद लगातार कई फिल्मों के साथ ड्रामा नाटकों अलावा ओटीटी फिल्म्स मे जोरदार किरदार किरदार निभाए।

उनकी कई चर्चित फिल्मों में एक 40 की लास्ट लोकल ट्रेन, सावधान, स्त्री, शुभ मंगल ज्यादा, बला, केदारनाथ तथा गुल्लक कर रही है एक 40 की लास्ट लोकल ट्रेन में वह गैंगस्टर के रूप में देखी थी जो आज भी लोग अच्छी तरह से याद करते हैं।

1:40 की लोकल ट्रेन के लिए उन्हें मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड के लिए नॉमिनेशन भी किया गया पाप का अंत फिल्म के लिए उन्हें मीडिया कैटेगरी में स्वर्ण पदक दिया गया उन्होंने रामायण में मंथरा की भूमिका भी निभाई। इसके अलावा महिंद्रा ट्रैक्टर में उन्होंने एडवर्टाइजमेंट किया हिटलर दीदी में उन्होंने जमुना दी का फेमस रोल अदा किया वही संतोषी मां फिल्म में भी उन्होंने अदाकारी दिखाई ज़ी टीव टीवी में उन्होंने सीरियल रिश्ते में भी आम भूमिका निभाई इसके अलावा उनके अदाकारी के कई चर्चित किस्से है

स्कूल में उनके सहपाठी रह चुके संजीव अग्रवाल जो की हल्द्वानी के प्रसिद्ध व्यावसायिक घराने पूरणमल एंड सन से ताल्लुक रखते हैं ने बताया कि वह तथा उनके कुछ दोस्त उनके यहां पर हल्द्वानी के होटल फॉर्चून में स्वागत करेंगे तथा अपनी पुरानी यादें भी ताजा करेंगे