विस अध्यक्ष पहुंची बद्रीनाथ धाम,श्रद्धालुओं से यात्रा को लेकर लिया फीडबैक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सोमवार को बद्रीनाथ धाम पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने भगवान बद्रीनाथ का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा को लेकर फीडबैक भी लिया।


बद्रीनाथ धाम पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बद्रीनाथ धाम पहुंची। धाम पहुंचने पर मंदिर समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। धाम में पहुंचने के बाद विस अध्यक्ष ने पूजा-अर्चना कर भगवान बद्रीविशाल का आशीर्वाद लिया।

इसके साथ ही उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर बद्रीविशाल से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि उन्नति और शांति की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष को बीकेटीसी द्वारा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और तुलसी माला भेंट की गई।

यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक
बद्रीनाथ धाम में पूजा के बाद विस अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से यात्रा को लेकर फीडबैक लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मंदिर में सरकार और समिति द्वारा अच्छी व्यवस्था को गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के अच्छे और शांति से दर्शन हो रहे हैं।

अद्वितीय स्थान है बद्रीनाथ धाम
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि हिमालय की गोद में बसे होने के कारण बद्रीनाथ धाम एक अद्वितीय और प्राकृतिक स्थान है। उन्होंने कहा कि पवित्र स्थान बद्रीनाथ के दर्शन से हमें आत्मा की शांति, प्रकाश और सच्ची सुखी जीवन की प्राप्ति होती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम यहाँ आकर खुद को पुनर्जीवित करते हैं। अपने अस्तित्व की महत्ता को अनुभव करते हैं और भगवान की कृपा और आशीर्वाद को अनुभव करते हैं।