भारी बारिश की चेतावनी! दिल्ली-NCR में बाढ़ की आशंका, कहीं येलो तो कहीं रेड अलर्ट…, जानें वेदर अपडेट


: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन भी भारी बारिश हुई थी। ऐसे में आज भी लोगों को बरसात से छुटकारा नहीं मिलने वाला है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यूपी, हिमाचल और मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ की आशंका
दिल्ली में आज भी बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज मध्यम बारिश की आशंका जताई है। हालांकि कल यानी तीन सितंबर को जोरदार बारिश के आसार है। आंधी चलने की भी उम्मीद है। चार और पांच सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के चलते यमुना में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है। जिसके लिए पहले से ही राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भी बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही। यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, बरेली, अमेठी, प्रयागराज, हापुड़, सहारनपुर, बिजनौर, खेरी, फरुखाबाद, शाहजहांपुर, मेरठ, रामपुर, बहराइच, बदायूं और पीलीभीत आदि जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इन शहरों में 15 MM प्रतिघंटे की स्पीड से बारिश होने की उम्मीद जताई है।
आज बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार के 12 जिलों में बारिश और आकशीय बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, और पूर्वी चंपारण शामिल हैं।
आज कैसा रहेगा मौसम उत्तराखंड में
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी लोग बारिश से परेशान है। कई इलाकों में तो भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही है। देहरादून के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार वैज्ञानिकों ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें