स्याही में दिक्कत आने के कारण यहाँ रुका मतदान, धरने पर बैठे BJP प्रत्याशी

Ad
ख़बर शेयर करें

स्याही में दिक्कत आने के कारण लोहाघाट में रुका मतदान, धरने पर बैठे BJP प्रत्याशी

उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए सुबह आठ बजे से प्रदेशभर में मतदान शुरू हो गया है. लोहाघाट में शुरू हुआ मतदान कुछ समय बाद ही रोक दिया. बताया जा रहा है मतदान में इस्तेमाल की जा रही स्याही में समस्या आ गई थी. इस वजह से मतदाताओं को पोलिंग बूथ के बाहर ही इंतजार करना पड़ा.

स्याही में दिक्कत आने के कारण लोहाघाट में रुका मतदान

लोहाघाट के कचहरी वार्ड में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. कुछ ही लोगों ने वोट डाला, लेकिन मतदान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में गड़बड़ी के कारण प्रत्याशियों और मतदाताओं की आपत्ति के बाद मतदान रोकना पड़ा, जिसके कारण मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर इंतजार करना पड़ा. प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई थी कि मतदान के लिए इस्तेमाल की जा रही स्याही बैलेट पेपर पर फैल रही है, जिसके कारण वोट अवैध घोषित किया जा सकता है.

जोनल मजिस्ट्रेट ने की मामले की जांच

प्रत्याशियों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान रुकवाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा मामले की जांच की गई. उन्होंने सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं को आश्वस्त किया कि उनके मत अवैध घोषित नहीं किए जाएंगे.सभी की सहमति के बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ.

धरने पर बैठे BJP प्रत्याशी

इस बीच भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने इस मामले में आपत्ति जताई और अपनी पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा और अन्य प्रत्याशियों के साथ मतदान केंद्र के गेट पर धरने पर बैठ गए. गोविंद ने आरोप लगाया कि मतपत्र में पहले से ही स्याही लगी हुई थी, जिससे वहां पर अफरा तफरी फैल गई और लोग बाहर खड़े-खड़े इंतजार करते रहे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन लिखित में नहीं देता, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे. फिलहाल मतदान बंद है, जिसके कारण मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है