छोटी सरकार के जमकर हुई वोटिंग, प्रदेश में 66%हुआ मतदान
कुमाऊ के लालकुंआ, रामनगर ओर कालाढूंगी मे निकायों के लिए पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा
हलद्वानी skt. com
उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई.।
प्रदेशभर में 66 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद 5405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है. अब 25 जनवरी को मतगणना होगा
. बता दें उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. 100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया.।
इसके साथ ही 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगे. 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
नैनीताल जिले में कुल 71% मतदान हुआ। कालाढूंगी मे 82%, लालकुंआ मे 71% ,नैनीताल में 55.69% ,भीमताल मे 69.62% हलद्वानी मे 65.50 % भवाली मे 71 रामनगर 7 मे भी 71 प्रतिशत मतदान हुआ ।
देहरादून जिले में 4 बजे तक 51.56%, रुद्रप्रयाग जिले में 62.72 फीसदी वोटिंग
देहरादून नगर निकाय चुनाव में 4 बजे तक 51.56% मतदान हुआ. रुद्रप्रयाग जिले में शाम 4 बजे तक 62.72 फीसदी मतदान हुआ.
- नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 55.33%
- नगर पंचायत सेलाकुई (सेंट्रल होप टाउन): 48.52%
- नगर पालिका परिषद विकासनगर: 57.31%
- नगर पालिका परिषद मसूरी: 57.39%
- नगर निगम ऋषिकेश: 49.1%
- नगर निगम देहरादून: 45.68%
- नगर पालिका परिषद डोईवाला: 47.62%
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें