हेमकुंड साहिब की यात्रा हुई शुरू, रोजाना 1000 श्रद्धालुओं को मिलेगी दर्शन की इजाजत
हाई कोर्ट के द्वारा चार धाम यात्रा पर रोक हटा दी गई है जिसके बाद से अब चार धाम यात्रा को लेकर s.o.p. भी जारी कर दी गई है जानकारी के अनुसार बता दे कि चारधाम के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो गई है। आज हेमकुंड साहिब के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। हेमकुंड वासी श्री गुरू गोबिंद सिंह के चरणों में अरदास के लिए उनके भक्तों के जत्थे पहुंचने लगे हैं।यात्रा की समाप्ति की तारीख ट्रस्ट की ओर से अभी निश्चित नहीं की गयी है।
ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि मौसम के मिजाज के अनुसार यात्रा समाप्त करने का फैसला बाद में लिया जाएगा। यह प्रयास किया जाएगा कि यात्रा अधिक से अधिक समय तक चल सके।ट्रस्ट ने कहा कि जो भी यात्री दर्शन करना चाहते हैं, वो ऋषिकेश गुरुद्वारा में ट्रस्ट कार्यालय में पंजीकरण कराकर पास लेकर ही प्रस्थान करें। पास नहीं लेने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दर्शन के लिए रोजाना 1000 श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें