Virat Kohli Gautam Gambhir Interview: मैदान पर भ‍िड़ने वाले इंटरव्यू में बैठे आमने-सामने, कोहली-गंभीर का मसालेदार इंटरव्यू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Virat Kohli Gautam Gambhir Interview

वर्तमान की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक है। तो वहीं गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) जो मौजूदा वक्त में टीम इंडियाा के हेड कोच है, ने भी अपने समय में कई मैच विनिंग पारी खेली है।

दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों के बीच कई बार राइवलरी देखने को मिली है। दोनों के बीच काफी बार मैदान में बहस देखने को मिली है। दोनों प्लेयर्स के फैंस भी आपस में लड़ते नजर आते हैं। ऐसे में अब दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी इंटरव्यू के लिए आमने-सामने आए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों को चिट-चैट के लिए एक साथ बिठाया है।

BCCI ने शेयर किया इंटरव्यू (Virat Kohli Gautam Gambhir Interview)

सोशल मीडिया पर BCCI ने एक इंटरव्यू शेयर किया है। इसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं। शेयर की गई वीडियो में विराट कोहली और गौतम गंभीर साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल के ऐतिहासिक पल दिखाए गए। इस क्लिप को दिखाने के बाद दोनों के सवाल-जवाब शुरू होते है। इसमें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी की गौतम गंभीर तारीफ करते हुए नजर आए।

गंभीर ने की कोहली की तारीफ

इंटरव्यू में गौतम गंभीर कहते है, “मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया में आपकी सीरीज बंपर रही थी, जहां आपने ढेर सारे रन बनाए और उससे आप उस जोन में आए. मेरे लिए, यह बिल्कुल वैसा ही था, जब मैंने नेपियर में खेला था और अगर मैं वापस देखता हूं कि क्या मैं एक बार फिर ढाई दिन के लिए बल्लेबाजी कर सकता हूं? मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा कभी ऐसा कर सकता था और मैं उसके बाद अपनी जिंदगी में कभी उस जोन में नहीं रहा।”

विराट ने किया ये सवाल

इसके बाद विराट ने गौतम से सवाल किया। उन्होंने कहा, “लेकिन जब आप बैटिंग कर रहे थे और आपकी विरोधियों से कुछ बहस हुई, तो क्या आपने कभी सोचा कि इससे आप उस जोन से बाहर जा सकते हैं और आप आउट होने लगे या फिर आपने खुद को और ज्यादा मोटिवेटेड स्पेस में रखा।”

इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कोहली से कहा, “आपके मुझसे ज्यादा विवाद हुए हैं।आप मुझसे बेहतर इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।” ये सुनकर कोहली हस जाते हैं