Virat Kohli Century: क्या अंपायर के वाइड ना देने की वजह से बना विराट का शतक? जानिए पूरी कहानी

ख़बर शेयर करें

Wide Ball Controversy: वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर जीत की लय कायम रखी है। ऐसे में टीम इंडिया की इस जीत से ज्यादा चर्चे विराट कोहली के हो रहे है।

Ad
Ad

कल के इस मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा। इसी शतक की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। विराट के इस शतक में यूजर सबसे बड़ा योगदान मैच के अंपायर रिचर्ड केटलबरो(richard kettleborough) का बता रहे है।

क्या हुआ था कल के मैच में?(Virat Kohli Century)
दरअसल, ये तब की बात है जब टीम इंडिया को जीत के लिए दो रनों की जरुरत थी। इस दौरान विराट कोहली को शतक के लिए तीन रनों की जरुरत थी। बांग्लदेश के बॉलर नासुम अहमद ने बॉल लेग साइड डाल दी। लेकिन अंपायर ने इस बॉल को वाइड नहीं दिया।

जहां कुछ भारतीय फैंस अंपायर के इस फैसले से खुश है। तो वहीं दूसरी तरफ इस को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठने लगे। कहा जा रहा है की अंपायर ने विराट के शतक के लिए वाइड बॉल नहीं दी। हालांकि अगर आईसीसी के नियम और परिस्थिति को देखें तो अंपायर का विराट के शतक से कोई लेना देना नहीं है।

वाइड बॉल के नियम क्या कहते हैं?
ICC के पिछले साल जारी हुए नए नियमों के अनुसार, अगर बॉलर के रन-अप के समय बैट्समैन जहां पर खड़ा हो, वहां से बॉल जाए और बैट्समैन वो जगह छोड़ दें तो ऐसे में अंपायर के हाथों में पूरा फैसला होता है। वो इस गेंद को वाइड दे भी सकता है और नहीं भी। ऐसा ही कुछ कल के मुकाबले में हुआ।

अंपायर का वाइड ना देना नहीं था गलत
जब बांग्लादेश के गेंदबाज ने बॉल डालने के लिए रन-अप लिया तो विराट लेग स्टंप के बाहर थे। लेकिन बॉल के पास आते ही विराट अपनी जगह से हटकर ऑफ स्टंप की तरफ आ गए। जिसकी वजह से गेंद लेग साइड की तरफ गई। अगर विराट अपनी जगह से नहीं हिलते तो वो गेंद उनके पैड से जा लगती। ऐसे में अंपायर का इस केस में वाइड न देना बिलकुल गलत नहीं था।

वाइड के बाद भी शतक पूरा करते Virat Kohli
अगर अंपायर बॉल को वाइड करार भी दे देते तो भी विराट अपना शतक पूरा कर लेते। बॉल वाइड होने के बाद भी टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन की जरुरत होती। विराट ने वैसे भी आखिरी बॉल पर छक्का जड़ा था। जिसका मतलब ये हुआ की विराट के इस शतक में अंपायर का कोई भी रोल नहीं है। जैसा की सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है।