#viralकितना कर्जा है मेरे सिर पे, कैसे चुकाऊं उसे…प्रेमिका ने इतना कराया रिचार्ज प्रेमी हुआ वायरल
हर दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं जो या तो हैरान कर देते हैं या फिर हंसने को मजबूर। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कर्जदार हुए प्रेमी ने गाना गाया है।
दरअसल, एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का इनता फोन रिचार्ज कराया कि वह कर्जदार हो गया। एब ऐसे में उसने एक गीत लिखा है, जो उसने कुमार सानू के सुपरहिट गाने एक ऐसी लड़की थी….वाले अंदाज में गाया है और वीडियो बनाया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पांच करोड़ लोगों ने देखी वीडियो
इस वीडियो को अभी तक पांच करोड़ लोग देख चुके हैं। कई लोग इस गाने को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक व्यक्ति ने वीडियो कमेंट किया है कि दिलवाले तो बहुत देखे, लेकिन लड़कियों का फोन रिचार्ज के कर्ज में कोई पागल हो जाए, ऐसा पहली बार देखा है। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा बस कर पगले रूलाएगा क्या।
नोट बुक में लिखी यह लाइन
इंस्टाग्राम पर @simplyeedits नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक नोट बुक दिख रही है जिस पर लिखा है- कितना कर्जा है मेरे सिरपे, कैसे चुकाऊं उसे………..इस वायरल वीडियो में एक नोट बुक दिख रही है। उस पर लिखा है- कितना कर्जा है मेरे सिरपे, कैसे चुकाऊं उसे…, कर्जदारों ने पागल किया है कैसे मनाऊं उन्हें…, चुकाने से भी ना चुकेगा मेरा कर्जा, एक ऐसी लड़की थी जिसके मैं Recharge कराता था…।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें