चंपावत में पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारियों से मुलाकात कर की समाधान की मांग
चंपावत जिला मुख्यालय में बीते दो सप्ताह से पेयजल की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। चंपावत में बीते वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से बनी क्वैराला पंपिंग योजना से पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति न होने से नगर क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर चंपावत संघर्ष समिति नेजल निगम के अधिकारियों से मुलाकात की।
चंपावत संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष बसंत तड़ागी के नेतृत्व में चंपावत विकास संघर्ष समिति व नगर क्षेत्र के लोगों ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो सप्ताह से चंपावत नगर क्षेत्र में पेयजल किल्लत से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।
आंदोलन की दी चेतावनी
संघर्ष समिति ने कहा कि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं होता है तो प्रदर्शन के लिए फिर सड़क पर उतरना पड़ेगा। चंपावत नगर क्षेत्र के लिए करोड़ की लागत से बनी क्वैराला पंपिंग योजना बीते कुछ दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से एक ही पंप से पेयजल आपूर्ति हो पा रही है। जिससे नगर क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।
अधिकारियों ने किया जल्द समाधान का दावा
इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल युनुस ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इस कार्य को पूरा करने के बाद नगर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें