ग्रामीणों की आंखों में घूम रहा है वह दृश्य जब वृद्ध महिला को गुलदार ने किया था घायल, गांव में घूम रहे हैं तीन अन्य गुलदार.. डीएफओ को भेजी चिट्ठी देखें घायल महिला का वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी के नजदीक काठगोदाम के रौसिल के ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार द्वारा गांव की 71 वर्षीय बचूली देवी को विगत 10 जुलाई को पशुओं को चराने के दौरान गुलदर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार चल रहा है

चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है वहीं इस हादसे के बाद गांव में तीन अन्य तेंदुए दिखाई दिए हैं जिससे गांव के लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं उन्हें गुलदार का भय सता रहा है क्योंकि उन्होंने अपने ही सामने गंभीर हालत में घायल महिला को देखा था ।

गंभीर हालत में गुलदार द्वारा घायल किए जाने का दृश्य अभी भी आंखों के सामने घूम रहा है ग्राम प्रधान ललित मोहन एंड समस्त ग्राम वासियों ने वन क्षेत्राधिकारी बड़ौन रेंज को पत्र लिखकर गांव में पिंजरे पिंजरा लगाने की मांग की है तथा गांव में दिख रहे तीन अन्य गुलदारो के भय से से गांव वासियों को निजात दिलाने की मांग की है

गांव वासियों का कहना है कि गांव का माहौल ऐसा होता है कि बाहर निकले कोई काम नहीं हो सकता है गांव वालों से ही अपने मवेशियों के लिए चारा और पानी भी के खेतों और जंगल के किनारे से लाते हैं ऐसे में गांव में गुल दार का भय उन्हें घर में छिपे रहने को मजबूर कर रहा है उनके लिए बड़ी समस्या है कि वह कैसे अपने जानवरों को चारा वह पानी पिलाएं है तथा अपनी रोजमर्रा की जरूरत है बाजार से कैसे पूरी करें ऐसे में उन्होंने वन विभाग से कहा है कि वह तुरंत गांव में पिंजरा लगाकर इन गुलदारो को पकड़कर गांव से दूर करें।

सेवा में
श्रीमान वन क्षेत्राधिकारी
( बड़ोन रेंज)
महोदय ,निवेदन इस प्रकार है, कि आज दिनांक 10 /07/ 2023 को दिन के लगभग 3:00 बजे श्रीमती बचूली देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पूर्णानंद उम्र 71 साल अपने मवेशियों को खेत में चरा रही थी ,अचानक तेंदुए ने बचूली देवी पर हमला कर दिया ,ग्रामीणों की मदद से लहूलुहान हालत में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती है/ डॉक्टरों के मुताबिक जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है ,

कल भी गौला नदी के किनारे जाला तोक में 3 तेंदुए ग्रामीणों को नजर आए समस्त ग्राम वासियों में भय का माहौल बना हुआ है ,
अतः महोदय जी से निवेदन है, की अति शीघ्र पिज़रा लगाकर तेंदुओ को पकड़ने की कृपा करें, अन्यथा समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे/
निवेदक
ललित मोहन
ग्राम प्रधान रौशिल

समस्त ग्रामवासी
ग्राम पंचायत रौशिल