युवक की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों का बवाल, कोतवाली के बाहर किया जमकर हंगामा

ख़बर शेयर करें

रुड़की के बेलड़ा गांव में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या कर हादसे दिखाने का प्रयास किया गया है। इसके पीछे गांव के ही कुछ लोगों का हाथ है।

Ad
Ad


युवक की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों का बवाल
मृतक युवक की पहचान पंकज निवासी रुड़की के रूप में हुई। पंकज रुड़की के मित्तल टेंट हाउस में काम करता था। वो रोज की तरह सोमवार को भी काम पर निकला था। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी हत्या की गई है।


कोतवाली का घेराव कर की मुकदमा दर्ज करने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया गया है और पंकज की बाइक पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाई गयी है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।


हंगामा बढ़ता देख आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया
मामले को बढ़ता देख पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने गोबर से लदी ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली में भीड़ को बढ़ता देख आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाया।सूचना के बाद एएसपी निहारिका तोमर मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास करती रहीं।