Vikrant Massey ने एक्टिंग से लिया संन्यास, साल 2025 में रिलीज होगी आखिरी फिल्म

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

vikrant_massey retire from acting

हाल ही में बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई। लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी तारीफ की थी। इसी बीच अभिनेता विक्रांत ने देर रात एक्टिंग छोड़ने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस बात की घोषणा की थी।

Vikrant Massey ने एक्टिंग से लिया संन्यास (Vikrant Massey Retire From Acting)

अभिनेता के इस ऐलान के बाद फैंस काफी मायूस है। करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। बीते दिन देर रात विक्रांत मैसी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंंने लिखा, “सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है।”

“आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।”

कुछ ऐसा है विक्रांत मैसी का एक्टिंग करियर (Vikrant Massey filmy career)

साल 2007 में विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने शो धूम मचाओ धूम से अपना एक्टिंग सफर शुरू किया। उन्हें बालिका वधू में श्याम सिंह के किरदार से काफी लाइमलाइट मिली। साल 2013 में उन्होंने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्में की। उनकी फिल्में कुछ इस प्रकार है-

  • हाफ गर्लफ्रेंड
  • छपाक
  • गिन्नी वेड्स सनी
  • हसीन दिलरूबा
  • फिर आई हसीन दिलरूबा
  • गैसलाइट
  • लव हॉस्टल
  • 12th फेल
  • सेक्टर 36

इन फिल्मों में आएंगे नजर

खबरों की माने तो अभिनेता की साल 2025 में दो फिल्में रिलीज होने वाली है। हालांकि इसको लेकर ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट उनकी आखिरी दो फिल्में होने वाली है। हालांकि इसको लेकर अभी तक फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है