देखे Video-बीच सड़क पर वकील को पीटा, वीडियो सामने आने के बाद दरोगा हुआ सस्पेंड
![](https://sachkitop.com/wp-content/uploads/2025/02/20250204_170134.jpg)
Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह से कुछ पुलिसकर्मी बीच सड़क पर वकील को पीट रहे है। वायरल वीडियो प्रयागराज जिले का बताया जा रहा है। दरअसल, आज सीएम के दौरे को लेकर मंगलवार को हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया। इस बीच वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध किया। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हो गई। दरोगा ने वकील को पीट दिया।
Uttar Pradesh News : थाने पर शिकायत दर्ज
इसकी जानकारी मिलने पर अन्य वकील भी वहां पहुंचे और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसी तरह से पुलिस ने वकीलों को वहां से हटाया। प्रत्यक्षदर्शी वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया कि वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा- हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई।
video link-https://youtube.com/shorts/ULhk6Qsv74g?si=mQrTF9OwkenZ95QQ
![वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/04/comp-221_1738653830.gif)
Uttar Pradesh News : चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज का कहना है कि चौकी प्रभारी के कार्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अतुल कुमार सिंह निलंबित की अवधि में पुलिस लाइन्स में सम्बद्ध रहेंगे। मेरी आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। कमिश्नर ने चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें