Video: जिस हाथ से गला दबाया, उस हाथ में चढ़ा प्लास्टर, लड़की पर किया जानलेवा हमला, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें
video girl strangle to death in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक एक युवक ने सरेआम लड़की पर जानलेवा हमला किया है। पहले युवक ने बीच सड़क पर लड़की को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

video- https://youtu.be/j3bRcRPgnJ0?si=Vyc4UB15o02LKsf5

सरेआम लड़की पर युवक ने किया जानलेवा हमला

दरअसल ये घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके की है। लड़की किसी काम से बाहर गई थी। तभी एक दम से एक युवक आया और बिना किसी बात पर युवती पर हमला करना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक पहले लड़की को जोर से धक्का देता है। जिसके बाद उसके बाल पकड़कर सड़क पर गेरता है। फिर गला दबाने लगता है।

पहले पीटा, फिर दबाया गला

पांच सेकेंड तक युवक ने लड़की का गला दबाया हुआ था। तो वहीं लड़की अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करती रहती है। लड़की खुद को पूरी ताकत से बचाने की कोशिश करती है। युवती किसी तरह उसे धक्का देकर वहां से भाग जाती है। आसपास के लोग वहां आते है तब जाकर युवक वहां से भागता है।

video – https://youtu.be/j3bRcRPgnJ0?si=Vyc4UB15o02LKsf5

जिस हाथ से दबाया गला उसी में चढ़ा प्लास्टर

पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी का चेहरा फुटेज में साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिस हाथ से युवक ने गला दबाया अब पुलिस वालों ने उसे पीट-पीट कर उसी हाथ में प्लास्टर चढ़वा दिया। स्थानीय लोगों की माने तो लड़की आरोपी को पहले से जानती थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ

Ad Ad Ad