उत्तराखण्ड Video-चैंपियन और उमेश विवाद मामले में शासन प्रशासन हुआ सख्त, दोनों को किया गिरफ्तार एसएसपी ने कही ये बात 27 January, 2025 Ankur Saxena ख़बर शेयर करें हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोभाल द्वारा प्रेस को दिए गए बयानों में स्पष्ट किया गया है कि गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी, उन्होंने कहा किमौजूदा एवं पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।उन्हें सुरक्षा में दिए गए गनर वापस होंगे, उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, दोनों पक्षों के असलाह धारियों के लाइसेंस निरस्त होंगे, निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर गोलीबारी के मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को गिरफ्तार करने की बात कही, वहीं विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लेने की बात भी कही गई है। साथ ही यह भी बताया कि दोनों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने व सकारी सुरक्षा वापिस लेने की कार्रवाई की जा रही है। सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए - 👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें 👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें Continue Reading Previous उत्तराखंड- इस विधायक के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अंधाधुंध की फायरिंग,देखे वायरल वीडियोNext चैंपियन और विधायक विवाद मामले में एक और वीडियो आया सामने,खानपुर विधायक ने……….देखे वीडियो More Stories उत्तराखण्ड हल्द्वानी-कुमाऊँ आयुक्त का कड़ा एक्शन, खाली हो गई सरकारी भूमि 04 April, 2025 Ankur Saxena उत्तराखण्ड नैनीताल से वापस लौटते वक्त हादसा, Google Map ने फिर दिया गच्चा! कार में तड़पकर मर गईं सिमरन और शिवानी 04 April, 2025 Ankur Saxena उत्तराखण्ड गढ़वाल जन सरोकार संस्कृति बिग न्यूज़- चारधाम यात्रा के व्यापक तैयारियां शुरू 04 April, 2025 सच की तोप डेस्क