सत्य की जीत- अधिवक्ता विंकेश नेगी जिला बदर से हुए मुक्त, आयुक्त कोर्ट ने अपर कोर्ट के आदेश को किया निरस्त RTI एक्टिविस्ट में खुशी की लहर
कुमाऊं में आरटीआई कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
देहरादून skt. com
प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता विंकेश नेगी पर जिला बदर का आरोप कोर्ट के आदेश से निरस्त हो गया है उनके इस तरह से जिला बदर से मुक्त होने पर आरटीआई कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है
अधिवक्ता विकेश नेगी को दून पुलिस ने 25 जुलाई 24 साथ जिला बदर एवं अपराधी बताते को ढोल नगाड़ों के साथ हुए टिहरी सीमा में छोड़ दिया था।
इस आदेश को चुनौती आर०टी०आई० क्लब(पंजीकृत) देहरादून उत्तराखण्ड ने मण्डलाआयुक्त के न्यायालय (गढ़वाल ) में अपील कर एडवोकेट विकेश नेगी पर लगें गुण्डा एक्ट जैसे आदेशों को खारिज कर निरस्त किये जाने की मांग की दोनों पक्षों को सुनने के गढ़वाल मण्डल के मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डे की कोर्ट ने अपर न्यायालय के आदेश को निरस्त करने के आदेश दिये।
इस फैसले से उत्तराखंड के आर०टी०आई० कार्यकताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने इस जीत को प्रत्येक आर०टी०आई० कार्यकर्ताओं की जीत बताया। इस इस दौरान कई आर टी०आई० कार्यकर्ता मौजूद रहे
हैमन्त गोनिया अमित राणा अजय गुप्ता जगमोहन बग्डवाल प्रकाश चन्द आर्य सुरेन्द्र सिंह नेगी अमर सिह जीना, प्रशान्त बिष्ट प्रेमा राणा कविता बिष्ट रूपा अधिकारी खष्टी बिष्टआदि लोग मोजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें