यातायात बाधित होने पर नहीं पहुंच पा रही हल्द्वानी मंडी तक सब्जियां

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी के अनुसार 3 दिनों तक जो बारिश ने जो तबाही मचाई जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों से खाद्य सामानों की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई और भारी बारिश की वजह से क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों खाद्य सामानों की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई और भारी बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों के काफी रास्ते अमरुद हो गए जिसकी वजह से जरूरी सामान जो कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम आते हैं उन की किल्लत होनी शुरू हो गई वहीं अल्मोड़ा हल्द्वानी मुख्य मार्ग 3 दिन से बंद है जिस कारण पहाड़ों में सब्जी, दूध समेत कई आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गयी है। पहाड़ के बाज़ार में टमाटर, प्याज, आलू समेत कई सब्जियों की कमी शुरू हो गयी है। जिस कारण स्टाक की गई सब्जियों के दामो में भारी उछाल आ गया है।

Ad
Ad

हल्द्वानी मंडी में सब्जी से लोड ट्रक खड़े हैं, आढ़तियों का कहना है की 1 8 तारीख से जो ट्रक पहाड़ जाने के इंतजार में खड़े थे उनमें रखी सब्जियां खराब हो गई है और यातायात बाधित होने से पहाड़ों की सब्जियां भी हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है।मंडी सचिव का कहना है कि जिन ट्रकों को सब्जी लेकर बाहर जाना था वह ट्रक लौटकर वापस हल्द्वानी मंडी वापस आ गए और उस सब्जी को कम दामों पर ही हल्द्वानी मंडी में बेचा गया। उनके मुताबिक अभी पहाड़ के रास्ते नही खुले है।लिहाजा पहाड़ की सब्जियां हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं और हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले रास्तों के खुलने का इंतजार किया जा रहा है।