उत्त्त्तराखंड-यहाँ बाघ ने बनाया बुजुर्ग व्यक्ति को निवाला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पौड़ी जनपद के कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेलधार के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।


बुजुर्ग व्यक्ति का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हुई।



घटना गुरूवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम डल्ला गांव निवासी बीरेंद्र सिंह (73) शाम को घर के पास खेत में गेहूं काट रहे थे। इस दौरान बाघ अचानक वाहन आया और बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। बाघ बुजुर्ग को घसीटते हुए झाड़ियों तक ले गया।


बुजुर्ग व्यक्ति के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने आग लगाकर बाघ को वहां से भगाया। बाघ ने बुजुर्ग को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान मौके पर ही बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से इलाके इलाके में दहशत मच गई है


बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग
सूचना मिलने पर वन विहग की टीम घटनस्थल पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की पूरा क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। जहां बाघ की मूवमेंट बन रहती है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।