उत्त्त्तराखंड-यहाँ सड़कों में गुंडा- गर्दी दिखाने वाले छात्र, पहुंचे सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करें

देहरादून में टर्नर रोड पर गत देर रात क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। घटना में पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में संलिप्त कुछ संदिग्ध युवकों को गुरुवार शाम पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Ad
Ad


बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी झड़प
बता दें युवक बर्थडे पार्टी के दौरान दो छात्रों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद वहां दो गट हो गए। हालांकि पार्टी के दौरान दोनों गुटों में समझौता हो गया था। लेकिन पार्टी के बाद छात्र बाहर निकले तो फिर से विवाद हो गया। बीच सड़क में दोनों गुटों ने लात- घूसे, लाठी डंडे और एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।


दोनों वाहनों को बरामद कर किया सीज
बता दें हिंसक झड़प में दोनों गुटों के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। झड़प में एक वाहन को युवकों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को बरामद कर सीज कर लिया है। घटना के बाद ग्राफ़िक एरा संस्थान के एक छात्र का नाम प्रकाश में आने के बाद एसएसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रबंधन द्वारा संस्थान से निलंबित कर दिया है।


एसएसपी ने पुलिस कर्मियों पर मानी लापरवाही
छात्रों में देर रात जब हंगामा चल रहा था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को दी थी। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी सतेंद्र भाटी, एसएसआई राकेश पंवार को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी रानीपोखरी शिशुपाल राणा को क्लेमेंट टाउन थाने का नया एसओ नियुक्त किया है