अयोध्या में जल्द होगा ‘उत्तराखंड अतिथि भवन’ का निर्माण, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना Uttarakhand





अयोध्या धाम में जल्द उत्तराखंड अतिथि भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अयोध्या में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी दी। बता दें ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है।
अयोध्या में जल्द होगा ‘उत्तराखंड अतिथि भवन’ का निर्माण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। सीएम धामी ने लिखा ‘प्रदेश के सभी रामभक्तों को बधाई! पूर्व में किए गए वादे के अनुरूप भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्यापुरी में उत्तराखण्ड सरकार को आवंटित की गई भूमि की रजिस्ट्री हो गई है। ‘
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे लिखा ‘ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला प्रदेश बन गया है। प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें