उत्तराखंड-दो दिन की बरसात से ही पानी-पानी हुआ ये शहर, बारिश ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बीते दो दिनों से प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश हो रही है। दो दिन की बारिश में ही देहरादून पानी-पानी हो गया है। सिर्फ दो दिन हुई बारिश ने ही पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Ad
Ad


मौसम विभाग द्वारा तीन दिन के लिए प्रदेश में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। रेड अलर्ट के मुताबिक ही प्रदेशभर में बारिश कहर बनकर टूट रही है। राजधानी दून में बीते दो दिनों में हुई बारिश ने पिछले सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दून में बारिश ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड
बता दें कि बीते 24 घंटे में देहरादून में 118 एमएम बारिश हुई। जबकि वर्ष 2015 में ये आंकड़ा 114.7 एमएम दर्ज किया गया था। मंगलवार सुबह मौसम विभाग की ओर से साढ़े आठ बजे तक लिए जारी किए गए 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक दून में 450 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। मानसून में इस दिन तक सामान्य 21.5 एमएम की बारिश होती है।

घरों में कैद रहने को मजबूर लोग
लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया है। लोग सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। देहरादून में तई इलाकें जलमग्न हो गए हैं। जिसका निरीक्षण मंगलवार को खुद सीएम धामी ने भी किया था।

प्रदेशभर में बारिश का कहर
देहरादून ही नहीं प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं ओर लागातर हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर लगातार भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके बारण प्रदेश की 273 सड़कें बंद हैं।

सीएम धामी ने भी प्रदेश में आने वाले यात्रियों से मौसम को देखकर आगे बढ़ने की अपील की है। इसके साथ ही बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर ही रूकने की अपील की है