आज भी खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया इन आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट

ख़बर शेयर करें

चार दिन से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला अभी भी प्रदेश के कई जनपदों में जारी है। मौसम के कहर ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कई पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिस वजह से सड़कों पर आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मौसम खराब बना रहेगा। जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Ad
Ad


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और नैनीताल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जनपदों के कई इलाकों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा के आसार हैं।

इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट
इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इन जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।