उत्तराखंड-यहां एसटीएफ ने लाखों की कीमत की अफीम के साथ दो अभियुक्त के गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

किच्छा।यहां पर नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने साढ़े सात किलो अफीम कीमत करीब पचीस लाख(फुटकर कीमत) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किये।संगठित नशे के विरुद्ध स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की कार्यवाही झारखण्ड के ड्रग्स डीलर के माध्यम से अफीम की खेप उत्तराखंड में लाते दो ड्रग ट्रेफिकर उधमसिंहनगर में गिरफ्तार किए।एसटीएफ सीओ डॉ पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम पी सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन किया,जो पिछले तीन महीनों से नशे के इस बडे नेटवर्क पर कार्य कर रही थी जिसमें मंगलवार शाम बश एसटीएफ एवं किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नई गल्ला मंडी के गेट से ड्रग्स तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 7.5 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।

तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि ये अफीम झारखंड से लाकर उत्तराखंड में थोडी थोडी मात्रा मे सप्लाई की जाती थी, और पूर्व मे कई बार झारखंड से अफीम की बडी खेप लाकर उत्तराखंड मे छोटे तस्करों को सप्लाई कर चुके है।पुलिस टीम ने सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव सिरसा फार्म चौकी थाना बहेडी बरेली एवं अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरिराम मल्होत्रा निवासी वार्ड नं 12 आवास विकास किच्छा को 7.5 किलोग्राम अफीम ,41000 रूपये नगद,तीन मोबाइल फोन एवं वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 5580 बरामद की। वही अफीम तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा से पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है।