उत्तराखंड-यहां से सामने आई डराने वाली तस्वीरें, भूस्खलन ट्रीटमेंट के बीच घरों में लगातार बढ़ रहीं दरारें
चमोली से एक बार फिर से डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां नगर के हल्दापानी में भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट के दौरान लोगों के घरों में दरारें बढ़ने लगी हैं। इसके साथ ही कुछ घरों में गंदे पानी का रिसाव भी हो रहा है। जिस कारण एक बार फिर लोगों में डर देखने लगा है।
जोशीमठ में भू-धंसाव सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल था। लेकिन समय के साथ अब भू-धंसाव का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। लेकिन चमोली के हल्दापानी में एक बार फिर से दरारें बढ़ने लगी हैं। जिस कारण लोगों में डर का माहौल है। सोमवार को बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। लोगों ने इस क्षेत्र के निरीक्षण की मांग की है।
भारी मशीनों द्वारा ड्रिल करने से बढ़ रहीं दरारें
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो महीने से भूस्खलन का ट्रीटमेंट कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था भारी मशीनों से भूमि के अंदर ड्रिल कर रही है। लोगों का कहना है कि भारी मशीनों से ड्रिल करने के कारण ही दरारें बढ़ रहीं हैं।
कई मकानों से गंदे पानी का हो रहा रिसाव
प्रभावित परिवारों का कहना है कि दरारें बढ़ने के साथ ही कई मकानों से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभावितों परिवारों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक टीम का गठन कर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें