उत्तराखंड- यहां स्वामित्व योजना के तहत 40 ग्रामीणों को दिए गए भूमि के दस्तावेज

ख़बर शेयर करें

राज्य में स्वामित्व योजना के तहत 40 लाभार्थियों को भूमि के दस्तावेज सौंपा गए बता दें कि यह खबर रुड़की क्षेत्र से सामने आ रही है यहां के खंड विकास कार्यालय रुड़की में 40 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत भूमि के दस्तावेज सौंपे गए। इस मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी माजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत घरों के दस्तावेज सौंपे।स्वामित्व योजना के तहत उन लोगों को जमीन के दस्तावेज दिए जा रहे हैं,

Ad
Ad

जो लंबे समय से पट्टे या फिर ग्राम समाज की जमीन पर रहे था। ऐसे लोगों के नाम पर जमीन की जा रही है। अपना मकान होने के बाद भी लोगों के पास जमीन और घर के कागजात नहीं थे।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को उनका हक देने का काम कर रहे हैं। एक और जहां सरकार खुद राशन बांट रही है। वहीं, लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी अपनी जमीन और अपने घर का सपना भी पूरा कर रही है।